परफेक्ट टाइमिंग ने लगा दिए इन फोटोज में चार चाँद, आप भी देखिए ये मजेदार 12 तस्वीरें यकीन मानिए ये वाकई कमाल की हैं।

ये क्या हो रहा है इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लड़कियां भी मस्ती के मामले में लड़कों से कम नहीं हैं। फोटोग्राफर एक ऐसा इंसान होता है जो किसी शादी में दूल्हे से ज्यादा, किसी ट्रिप पर ट्रिप के ऑर्गनाइजर से ज्यादा और लड़कियों के बीच गिटार बजाने वाले से भी ज्यादा मशहूर होता है। सभी उसका ध्यान अपनी तरफ उसी तरह चाहते हैं जिस तरह गोलगप्पे की दुकान पर गोलगप्पे वाले भैया का। वैसे तो आजकल हर वो इंसान जो ड्यूल कैमरे वाला फोन खरीद लेता है, फोटो का बैकग्राउंड ब्लर कर खुद को फोटोग्राफर मान लेता है। मगर आज हम आपके सामने ऐसी फोटोज पेश करने वाले हैं जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि 'फोटो हो तो ऐसी हो!' इन तस्वीरों की सबसे बड़ी खासियत इनकी परफेक्ट टाइमिंग है जिसे देखकर आपको इनके फोटोशॉप्ड होने का भी वहम हो सकता है। गर्मी में खींची गई तस्वीर इस तस्वीर के बारे में एक बात तो दावे के साथ कही जा सकती है कि इसे गर्मी के दिनों में खींचा गया होगा। ठण्ड में भला कौन इस तरह पानी में गिरेगा। इसे मिलने चाहिए अवार्ड्स इस तस्वीर को इसकी परफेक्ट टाइमिंग के लिए...