वो मर्द, जो हसीनऔरतें बन गए और सेक्स चेंज करवाकर खूबसूरती से उड़ा दिए लोगों के होश!
भारत में आज भी सेक्सुअल आइडेंटिटी समाज के लिए एक बड़ा सवाल है. आज भी लो इसी छिपाते हैं वो भी अपने परिवार वालों की वजह से. आज हम बात करने जा रहे हैं उन बॉलीवुड एक्टर्स की जिन्होंने सेक्स चेंज करवाकर खुद को लड़के से लड़की बना लिया है. सेक्स चेंज करवाना तो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है क्योंकि हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म कालाकंदी रिलीज जो हुई है जिसमें नेरी सिंह नाम की एक्ट्रेस ने भी काम किया है. नेरी सिंह भी कभी लड़का ही और उसका नाम नरेन्द्र सिंह हुआ करता था. नेरी की तरह ऐसे ही कई बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने अपना सेक्स चेंज करवाया है. तो आइये जानते हैं कि वो कौन हैं.
निक्की चावला

निक्की चावला को आप देखेंगे तो वो दिखने में एक आम महिला की तरह नज़र आती हैं, जो कि काफी सुंदर भी हैं लेकिन, उनका जन्म एक महिला के रुप में नहीं हुआ था बल्कि वे एक लड़का थी. निक्की ने सर्जरी के जरिए अपना सेक्स चेंज करवाया. इस बदलाव के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करने पड़े हैं और आज वे देश की टॉप मॉडलों में से एक हैं.
गौरी अरोरा
गौरव का कहना है कि उन्हें अपनीआठ साल की उम्र में ही लगने लगा था कि वो अन्य बच्चों से बिलकुल अलग हैं. गौरव के मुताबिक, उन्हें लड़कियों के कपड़े पसंद थे और वो लड़कों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते थे, इसलिए उन्होंने अपना सेक्स चेंज कवाने का फैसला किया. सेक्स चेंज करवाने की वजह से गौरव को टीवी शो इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल से बाहर निकाल दिया गया था क्योंकि शो मेकर्स का कहना है कि गौरव का शरीर सेक्स चेंज ऑपरेशन से रिकवर हो रहा है और थोड़ा सा भी शारीरिक दबाव उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए शो से गौरव को बाहर निकाल दिया गया है.
बॉबी डार्लिंग
बॉबी डार्लिंग कई टीवी शो में आ चुकी हैं. बॉबी डार्लिंग ने केवल टेलीविज़न धारावाहिक में ही नहीं बल्कि इन्होंने सलमान और गोविन्दा की फिल्म पार्टनर में भी काम किया था. बॉबी डार्लिंग सेक्स चेंज करवाने से पहले एक लड़का थी लेकिन, उन्होंने ऑपरेशन के जरिए अपना सेक्स चेंज करवाकर खुद को लड़की बना लिया था . बॉबी से जब उनके ऑपरेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो अपने ब्यॉयफ्रेंड रमणीक शर्मा से शादी करना चाहती थी इसलिए उन्होंने सेक्स चेंज करवाने का फैसला किया था.
शिनाता सांघा
शिनाता एक ब्रिटिश-इंडियन मॉडल हैं. वे दक्षिण एशिया की एक प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर मॉडल में से एक हैं, जिनकी कमाई करोड़ो में गिनी जाती है. शिनाता ने 2010 से 2012 तक लगातार तीन वर्षों तक विश्व की सबसे खूबसूरत ट्रॉसजेंडर के रूप में कई सौंदर्य पेजेंट जीते हैं. शिनाता ने पिछले दशक में मिस ग्लैमर क्वीन यूनाइटेड किंगडम 2006 जीतने के बाद बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कि है और आज इनकी कहानी किसी भी कामयाब इंसान को भी प्रेरित कर सकती है.
Comments
Post a Comment