परफेक्ट टाइमिंग ने लगा दिए इन फोटोज में चार चाँद, आप भी देखिए ये मजेदार 12 तस्वीरें यकीन मानिए ये वाकई कमाल की हैं।
ये क्या हो रहा है
इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लड़कियां भी मस्ती के मामले में लड़कों से कम नहीं हैं।
फोटोग्राफर एक ऐसा इंसान होता है जो किसी शादी में दूल्हे से ज्यादा, किसी ट्रिप पर ट्रिप के ऑर्गनाइजर से ज्यादा और लड़कियों के बीच गिटार बजाने वाले से भी ज्यादा मशहूर होता है। सभी उसका ध्यान अपनी तरफ उसी तरह चाहते हैं जिस तरह गोलगप्पे की दुकान पर गोलगप्पे वाले भैया का। वैसे तो आजकल हर वो इंसान जो ड्यूल कैमरे वाला फोन खरीद लेता है, फोटो का बैकग्राउंड ब्लर कर खुद को फोटोग्राफर मान लेता है। मगर आज हम आपके सामने ऐसी फोटोज पेश करने वाले हैं जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि 'फोटो हो तो ऐसी हो!'
इन तस्वीरों की सबसे बड़ी खासियत इनकी परफेक्ट टाइमिंग है जिसे देखकर आपको इनके फोटोशॉप्ड होने का भी वहम हो सकता है।
गर्मी में खींची गई तस्वीर
इस तस्वीर के बारे में एक बात तो दावे के साथ कही जा सकती है कि इसे गर्मी के दिनों में खींचा गया होगा। ठण्ड में भला कौन इस तरह पानी में गिरेगा।
इसे मिलने चाहिए अवार्ड्स
इस तस्वीर को इसकी परफेक्ट टाइमिंग के लिए कई सारे अवार्ड्स दिए जाने चाहिए।
आशिक के लिए तस्वीर
आशिक अक्सर चाँद, सूरज और तारे जैसी चीजें अपनी मेहबूबा को तोड़कर लाने की बातें करते रहते हैं। लेकिन इस तस्वीर को खींचने वाला अपनी गर्लफ्रेंड को ये तस्वीर गिफ्ट कर कह सकता है कि 'मैं तुम्हारे लिए सूरज ले आया हूँ।'
फोटो गोल्स
इस तस्वीर को देखकर हमारी ही तरह आपके मन में भी अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ ऐसी फोटो खिंचवाने का ख्याल आया ना?
सब बराबर
इस तस्वीर को खींचने वाले ने प्लेन को चींटी के बराबर बना दिया है। फोटोग्राफर की सोच के लिए उसकी दाद देनी चाहिए।
ओ तेरी यूनिकॉर्न?
यूनिकॉर्न वही घोड़ा है जिसके बारे में सुना सबने है मगर देखा किसी ने नहीं। मगर इस फोटोग्राफर ने परफेक्ट टाइमिंग की वजह से उसे दिखा भी दिया।
परफेक्ट क्लिक
अगर आप किसी नए नवेले फोटोग्राफर को परफेक्ट क्लिक का नमूना दिखाना चाहें तो उसे ये फोटो दिखा सकते हैं।
इस फोटो के तो क्या कहने
इस फोटो की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। बिल्ली ने भी फोटोग्राफर का पूरा साथ दिया है।
फोटो के बाद क्या हुआ?
ये फोटो देखने में तो काफी कूल है मगर फोटो क्लिक हो जाने के बाद फोटोग्राफर का क्या हाल हुआ होगा? आप समझ ही सकते हैं।
अरे, आप गलत समझ रहे हैं
फोटो को एक बार ध्यान से देखिये। वो चीज साइकिल की सीट है, यू डर्टी माइंड!
ये धुंआ कहाँ से आया?
इतना धुआं इंसान के शरीर से तो बिलकुल नहीं निकल सकता इसलिए कहीं आस-पास से ही निकल रहा होगा।
अगर आपको ये तस्वीरें पसंद आईं तो इन्हें अपने करीबियों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Comments
Post a Comment