कहते हैं ना मौत दर्दनाक होती है और कब किसे कहाँ आ जाये कहा नहीं जा सकता. ऐसे में बॉलीवुड को एक बड़ा झटका देते हुए अभी अभी फ़िल्मी कलाकार श्रीवल्लभ व्यास जी की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है इस वक़्त श्रीवल्लभ व्यास जी की उम्र तकरीबन 60 साल की थी और वो बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी से जिंदगी और मौत की जंग हारते हुए श्रीवल्लभ व्यास जी की मौत अभी जयपुर के एक अस्पताल में हो गयी है.
इस खबर से बॉलीवुड को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है. जानकारी के लिए बताएं तो श्रीवल्लभ व्यास जी का एक ऐतिहासिक रोल था आमिर खान की फिल्म लगान में ईश्वर काका का. बताया जा रहा है कि श्रीवल्लभ व्यास जी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और तबसे ही वो बिस्तर पर थे. कहा जाता है कि ज़िन्दगी के आखिरी समय में श्रीवल्लभ व्यास जी को वित्तीय कमी से भी दो-चार होना पड़ा था. इस बीमारी के चलते वो काफी समय से जयपुर में ही थे.
लगान फिल्म में उन्होंने किरदार ईश्वर की एक बेहद ही यादगार भूमिका निभाई थीं जो की फिल्म की मेन एक्ट्रेस गौरी( ग्रेसी सिंह) के पिता होते हैं. साथ ही ज्यादा जानकारी दें तो उन्होंने सरदार फिल्म में मुहम्मद अली जिन्ना के किरदार में भी नज़र आ चुके थे. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह साढ़े नौ बजे उनका निधन हुआ. वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए.
सलाद और सब्जी के रूप में इस्तेमाल होने वाली मूली सेहत के लिए वरदान साबित होती है। मूली से सिर्फ सब्जियां ही नहीं बल्कि इससे पराठे और आचार भी बनाए जाते हैं। मामूली सी दिखने वाली मूली से कई रोगों का इलाज किया जा सकता है। जी हां, मूली कई औषधिय गुणों से भरपूर होती है। मूली का रंग सफेद होता है। इसका स्वाद तीखा होता है।मूली गाजर की तरह जमीन के भीतर कन्दरूप में पैदा होती है। मूली के पत्ते नए सरसों के पत्तों के समान, फूल-सफेद सरसों के फूलों के आकार के और फल भी सरसों ही के समान परन्तु उससे कुछ मोटे होते हैं। इसके बीज सरसों से बड़े होते हैं। मूली की तासीर खाने में सर्द, गर्म (उष्ण) और ठंडी होती है। मूली के बीजों में उड़नशील तेल होता है। कन्द में आर्सेनिक 0.1 मिलीग्राम प्रति 100 ग्राम में रहता है। मूली तथा बीज में स्थिर तेल भी पाया जाता है। वैज्ञानिक विश्लेषणों के अनुसार मूली में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फॉस्फोरस और आयरन है। इसमें विटामिन-A, विटामिन-B, पोटैशियम और सूक्ष्म मात्रा में तांबा भी होता है। मूली कच्ची खाई जाती है। मूली और मूली के पत्तों का साग भी बनता है। मूली के पत्तों म...
इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने सीरियल 'पहरेदार पिया की' को लेकर बड़ी चर्चा चल रही है। दरअसल इस शो में 18 साल की लड़की और 9 साल के लड़के को पति-पत्नी के तौर पर दिखाया गया है। इस बात को लोगों के लिए पचाना बहुत मुश्किल हो रहा है। यही कारण है कि मेकर्स को इस शो का समय भी बदलना पड़ा है। खबर है कि अब इस शो में बच्चे के किरदार को बड़ा किया जा रहा है। टीवी पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि लोग एडल्ट कंटेंट को देखना पसंद करे। यही कारण है कि एक्ट्रेसेस का संस्कारी रूप ही वहां नजर आता है। मगर इन्हीं में से किसी एक्ट्रेसेस को यदि किसी और प्लेटफॉर्म पर काम करने का मौका मिला तो उनका अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। आज हम आपके सामने ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस का जिक्र करने वाले हैं। तो फिर देर किस बात की है। आइए जानते हैं पूरा मामला। निया शर्मा जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'जमाई राजा' में निया शर्मा ने रोशनी बहू का किरदार निभाया था। सिंपल सी लड़की के इस किरदार में उन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। ट्विस्टेड' में नजर आया उनका बोल्ड अवतार आग...
भारत में आज भी सेक्सुअल आइडेंटिटी समाज के लिए एक बड़ा सवाल है. आज भी लो इसी छिपाते हैं वो भी अपने परिवार वालों की वजह से. आज हम बात करने जा रहे हैं उन बॉलीवुड एक्टर्स की जिन्होंने सेक्स चेंज करवाकर खुद को लड़के से लड़की बना लिया है. सेक्स चेंज करवाना तो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है क्योंकि हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म कालाकंदी रिलीज जो हुई है जिसमें नेरी सिंह नाम की एक्ट्रेस ने भी काम किया है. नेरी सिंह भी कभी लड़का ही और उसका नाम नरेन्द्र सिंह हुआ करता था. नेरी की तरह ऐसे ही कई बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने अपना सेक्स चेंज करवाया है. तो आइये जानते हैं कि वो कौन हैं. निक्की चावला निक्की चावला को आप देखेंगे तो वो दिखने में एक आम महिला की तरह नज़र आती हैं, जो कि काफी सुंदर भी हैं लेकिन, उनका जन्म एक महिला के रुप में नहीं हुआ था बल्कि वे एक लड़का थी. निक्की ने सर्जरी के जरिए अपना सेक्स चेंज करवाया. इस बदलाव के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करने पड़े हैं और आज वे देश की टॉप मॉडलों में से एक हैं. गौरी अरोरा गौरव का कहना है कि उन्हें अपनीआठ साल की उम्र में...
Comments
Post a Comment