अभी-अभी: इस बड़े बॉलीवुड एक्टर की हुई मौत, सदमे में फ़िल्मी जगत

कहते हैं ना मौत दर्दनाक होती है और कब किसे कहाँ आ जाये कहा नहीं जा सकता. ऐसे में बॉलीवुड को एक बड़ा झटका देते हुए अभी अभी फ़िल्मी कलाकार श्रीवल्‍लभ व्‍यास जी की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है इस वक़्त श्रीवल्‍लभ व्‍यास जी की उम्र तकरीबन 60 साल की थी और वो बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी से जिंदगी और मौत की जंग हारते हुए श्रीवल्‍लभ व्‍यास जी की मौत अभी जयपुर के एक अस्पताल में हो गयी है.
source
इस खबर से बॉलीवुड को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है. जानकारी के लिए बताएं तो श्रीवल्‍लभ व्‍यास जी का एक ऐतिहासिक रोल था आमिर खान की फिल्म लगान में ईश्वर काका का. बताया जा रहा है कि श्रीवल्‍लभ व्‍यास जी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और तबसे ही वो बिस्तर पर थे. कहा जाता है कि ज़िन्दगी के आखिरी समय में श्रीवल्‍लभ व्‍यास जी को वित्तीय कमी से भी दो-चार होना पड़ा था. इस बीमारी के चलते वो काफी समय से जयपुर में ही थे.

source
लगान फिल्‍म में उन्‍होंने किरदार ईश्‍वर की एक बेहद ही यादगार भूमिका निभाई थीं जो की फिल्म की मेन एक्ट्रेस गौरी( ग्रेसी सिंह) के पिता होते हैं. साथ ही ज्यादा जानकारी दें तो उन्होंने सरदार फिल्‍म में मुहम्‍मद अली जिन्‍ना के किरदार में भी नज़र आ चुके थे. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह साढ़े नौ बजे उनका निधन हुआ. वे अपने पीछे पत्‍नी और दो बेटियां छोड़ गए.

Comments

Popular posts from this blog

एक मूली में है इतनी ताकत कि जड़ से खत्म हो जाएंगी ये बीमारियां

जब टीवी की इन 5 एक्ट्रेसेस ने वेब सीरीज में दिए बोल्ड सीन, देखिए तस्वीरें 'कबूल है' की ज़ोया भी हैं इस लिस्ट में शामिल।

वो मर्द, जो हसीनऔरतें बन गए और सेक्स चेंज करवाकर खूबसूरती से उड़ा दिए लोगों के होश!