जबरदस्त: पिछली सरकारों को झटका देते हुए मोदी सरकार ने किया ऐसा बदलाव कि हर भारतीय को होगा गर्व !

भारत देश में नेताओं की vvip छवि को किनारे करते हुए पीएम मोदी के कई ऐसे बड़े फैसले लिए हैं जिनकी वजह से भारत का मान और बढ़ा है. पीएम मोदी ने सत्ता सम्भालते ही सबसे पहले लाल और नीली बत्ती का चलन खत्म किया था जिसके बाद लोगों ने नेताओं को सामन्य रूप से देखना शुरू किया है और एक बार फिर पीएम मोदी के एक ऐसा फैसला लिया है जिसने सबको चौंका दिया है. इस फैसले के बाद लोगों को फिर से यकीन हो गया है कि पीएम मोदी वाकई प्रधानसेवक हैं.

इस बार पीएम मोदी ने जो फैसला लिया है उसके अनुसार सभी vip गाड़ियों पर अब नंबर प्लेट लगेगी और उनका रजिस्ट्रेशन होगा. बता दें अब नागरिकों की तरह राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री समेत अन्य संवैधानिक अधिकारी भी अपनी-अपनी गाड़ियों पर नंबर प्लेट लगवाएं. जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल में इन पदाधिकारियों की गाड़ियों पर सिर्फ एक भारत का राज्य चिन्ह होता है.


आप भी इस फोटो को zoom करेंगे तो आपको भी फर्क नजर आ जायेगा. दरअसल इसमें एक फोटो मोदी सरकार से पहले की है जिसमें राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहु हुआ करती थी. वहीं दूसरी फोटो में आप देखक सकते हैं खुद पीएम की गाड़ी पर भी नंबर प्लेट लगी हुई है.


गौरतलब है कि पीएम मोदी जी की गाड़ी पर नंबर प्लेट पहले से ही लगी हुई है. इससे पहले मोदी जी ने लाल,पीली और नीली बत्ती के इस्तेमाल को खत्म कर दिया था. अब उनका ये कदम और एक इतिहास रचने जा रहा है. बता दें कि 2 जनवरी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव संजय कोठारी को एक मेमो जारी किया गया था, जिसमें मोटर अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत यह अपील की गयी थी कि नियम के अनुसार राष्ट्रपति भवन के सभी वाहनों पर पंजीकरण चिन्ह लगाया जाए. जिसके बाद उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सचिव सुब्बा राओ और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों के मुख्य सचिव को भी इस तरह के मेमो जारी किये गये हैं.
Comments
Post a Comment