गंजापन, थाइराइड या मोटापा हो या हो घुटनों का दर्द और मुंहासे | इस 100% कारगर दावा से हो जायगा हर चीज़ का इलाज़ |


दोस्तों हमारे आस-पास ऐसी जड़ी बूटियां मौजूद हैं, जिन्‍हें आप अपनी तमाम बीमारियों को ठीक करने के लिये प्रयोग कर सकते हैं । इसी में से एक खास किस्म का पदार्थ है जिसे गुग्गुल या गुग्गल’ कहते हैं।
गुग्गल कई तरह की बीमारियों को खत्म करने की सबसे बेहतर और कारगर औषघि है |
गोंद जिसे गुग्गुल कहा जाता है उसका रंग लाल व काला होता है। इसका स्वाद कडुआ होता है। लेकिन सेहत के तौर पर आपके लिए बेहद लाभकारी है।
आइये जानते हैं गुग्गुल से कैसे दूर होते हैं रोग और इसके फायदे:-
मोटापा कम करने में
पेट की सूजन
मुंह संबंधी समस्याएं
गंजेपन से मुक्ति
हड्डियों के लिए
घुटने का दर्द
दमा रोग में
कान की समस्या
सूजन और पुरानी कब्ज में लाभ
और भी बहुत सारी ऐसी ही बीमारियों में इसका उपयोग होता है | 

पाचन तंत्र के लिए लाभकारी


किशमिश लैक्सटिव के रूप में कार्य करती है। यह पेट में जाकर पानी को अवशोषित करती है, जिससे कब्‍ज से राहत मिलती है और पाचन तंत्र सुचारू रूप से कार्य करता है। नियमित रूप से किशमिश का उपयोग करने से आपका हाजमा ठीक रहता है। किशमिश में मौजूद फाइबर गैस्ट्रोइंटेस्टिनल मार्ग से विषाक्त और अपशिष्‍ट पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं।






मुंह स्वास्थ्य को बढ़ावा

अक्‍सर लोगों का मानना है कि मीठी होने के कारण किशमिश कैंडी की तरह मुंह स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छी नहीं है। इससे दांतों में कीड़ा लगने और दांतों के टूटने की समस्‍या हो सकती हैं। लेकिन किशमिश में ओलीनोलिक एसिड होता है जो मुंह से जुड़ी समस्‍याओं के लिए बहुत उपयोगी होता है। साथ ही यह मसूडे की सूजन पैदा करने वाले हानिकारक बैक्‍टीरिया से रक्षा करता है।






हड्डियों में मजबूती

कैल्शियम का एक समृद्ध स्रोत होने के कारण किशमिश हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाती है। किशमिश में बोरोन नामक माइक्रो न्‍यूट्रियंट भी प्रचुर मात्रा में होता है जो कैल्‍शियम सोखने और हड्डी गठन को अवशोषित करने में मदद करता है। बोरोन के कारण ऑस्टियोपोरोसिस से राहत मिलती है। साथ ही किशमिश खाने से घुटनों में दर्द की समस्‍या भी नहीं होती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

एक मूली में है इतनी ताकत कि जड़ से खत्म हो जाएंगी ये बीमारियां

जब टीवी की इन 5 एक्ट्रेसेस ने वेब सीरीज में दिए बोल्ड सीन, देखिए तस्वीरें 'कबूल है' की ज़ोया भी हैं इस लिस्ट में शामिल।

वो मर्द, जो हसीनऔरतें बन गए और सेक्स चेंज करवाकर खूबसूरती से उड़ा दिए लोगों के होश!