ये नुस्खा सिर्फ 5 मिनट में चेहरे से दाग धब्बे गायब करके इतना गोरा बना देगा कि लोग देखते रह जाएंगे

गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्माए तौबा ख़ुदा खैर करे, खूब है करिश्माण्ण् गोरे गोरे मुखड़े पे ..। अब अगर इस मुखड़े पर काले दाग दिखने लगें, तो उस समय आप क्या करेंगी। किसी के भी चेहरे पर झाइयां, दाग-धब्बे या किसी भी प्रकार के अनचाहे निशान अच्छे नहीं लगते। फिर चाहे वो स्त्री हो या पुरुष। ये दाग उन जैसे लोगों के लिए एक सजा बन जाते हैं, क्योंकि समाज के लोग भी उन लोगों को नही स्वीकारते। हमारा समाज हर समय, हर वक्त, हर जगह इस दाग के होने का एहसास कराता है।
हर लड़की यही चाहती है की वो सबसे खूबसूरत दिखे और इसीलिए खुद को सुंदर बनाने के लिए बाज़ार में बिकने वाली ब्यूटी क्रीम अपनाती रहती हैं या वो खाली समय में इंटरनेट पर खुद को सुंदर बनाने वाले घरेलू नुस्खों को देखकर खुद पर आजमाती हैं. चेहरे के बदसूरत काले दागों को हटाना हर लड़की या लड़के की चाहत होती है। जिससे वो समाज में एक आत्म-विश्वास के साथ जी सकें।कई बार लड़कियां बाज़ार में बिकने वाली ब्यूटी क्रीम को अपने चेहरे पर आजमाकर अपने चेहरे को खराब कर लेती हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से दाग धब्बे गायब हो जायेंगे और आपका चेहरा फिर से चमकने लगेगा
इस नुस्खें को अपनाने से आपके चेहरे के दाग धब्बे, पिम्पल्स और टैनिंग की समस्या दूर होगी. जिन लोगों के चेहरे कि त्वचा रुखी रहती है वो लोग इस नुस्खे को जरुर अपनाये.
नुस्खे को बनाने के लिए सामग्री
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको तीन चीजो की जरूरत पड़ेगी जो है बेबी ऑयल, एलोवेरा जैल और ग्लिसरीन आपको बता दें कि बेबी ऑयल में विटामिन इ भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो चेहरे कि सुन्दरता को बरकरार रखता है. बेबी आयल में किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं होता क्योकि ये बहुत ही कोमल स्किन पर लगाने के लिए तैयार किया जाता है इसलिए ये आपके चेहरे के लिए काफी लाभदायक होता है.
इस नुस्खे को बनाने की विधि
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको एक चम्मच बेबी ऑयल, एक चम्मच एलोवेरा जैल और आधा चम्मच ग्लिसरीन को एक साथ मिला लें. इसके बाद इस मिक्सचर को अपनी उँगलियों से सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर 5 मिनट तक मसाज़ करें और इसे अपने चेहरे पर आधे घंटे तक लगे रहने दें जब तक ये अच्छी तरह से सुख ना जाये ऐसा करने से ये मिक्सचर आपकी त्वचा के अंदर तक चला जाएगा और फिर आप पानी से अपना मुहं अच्छे तरीके से साफ कर ले |ऐसा आपको हफ्ते में दो से तीन बार करना है |
इस नुस्खें को अपनाने के बाद आपका चेहरे का रंग भी साफ़ होगा और चेहरे के दाग धब्बे पिम्पल्स आदि भी गायब हो जाएंगे और साथ ही आपके चेहरे से इस नुस्खें को अपनाने से रूखापन भी दूर होगा और एक ग्लो आ जायेगा आप के चेहरे पर जो आप खुद महसूस कर सकती हैं |

Comments

Popular posts from this blog

एक मूली में है इतनी ताकत कि जड़ से खत्म हो जाएंगी ये बीमारियां

जब टीवी की इन 5 एक्ट्रेसेस ने वेब सीरीज में दिए बोल्ड सीन, देखिए तस्वीरें 'कबूल है' की ज़ोया भी हैं इस लिस्ट में शामिल।

वो मर्द, जो हसीनऔरतें बन गए और सेक्स चेंज करवाकर खूबसूरती से उड़ा दिए लोगों के होश!